32-year-old Indian all-rounder Parvez Rasool has been charged with serious theft by the Jammu and Kashmir Cricket Association. JKCA has accused him of stealing the pitch roller. Yes, you heard it right, Jammu and Kashmir Cricket Association has sent a legal notice to Parvez Rasool on the charge of stealing the pitch roller, in which he has written that he should return the stolen pitch roller as soon as possible, otherwise the management will take strict action against him. In response, Parvez Rasool has denied all these allegations.
32 वर्षीय भारतीय ऑल राउंडर परवेज़ रसूल पर जम्मू एंड कश्मीर क्रिकेट असोसिएशन ने चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है। जे.के.सी.ए ने उन पर पिच रोलर चुराने के आरोप लगाए है। जी हां सही सुना आपने पिच रोलर चुराने के आरोप में जम्मू एंड कश्मीर क्रिकेट असोसिएशन ने परवेज़ रसूल को लीगल नोटिस भेजा है जिसमे उन्होंने लिखा है की वो जल्द से जल्द चुराया हुआ पिच रोलर वापस कर दे नहीं तो मैनेजमेंट उन पर कड़ी कारवाही करेगा। इसके जवाब में परवेज़ रसूल ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है।
#ParvezRasool #IndianCricketer #JammuandKashmir